जब कभी सांप्रदायिक दंगा होता है तो सबसे ज्यादा नुक्सान किसी और को नहीं सिर्फ हमें ही होता है और हम लोग नहीं क्यों धर्म के नाम पर आपस में लड़ते है . कभी सोचा है की इन सब से सबसे ज्यादा फायदा किसे होता है. मेरे ख्याल से सबसे जायदा फायदा किसी और को नहीं सिर्फ और सिर्फ राजनितिक पार्टी को ही होता है और वो हम लोगो को भावकता का फायदा उठाते है पर कभी किसी को ये नहीं समझ में आता है की जो खोया वो हमने खोया और पाया क्या सिर्फ नफरत और नफरत …. मैं देश वासियों से आपिल करुगा की अपने विवेक का इस्तेमाल करे और किसी भी तरह की अफ्वोया पर ध्यान न दे……
No comments:
Post a Comment